Song: Saara India
Singer: Payal Dev
Lyrics: Surjit Khairhwala
Music: Javed-Mohsin
Music Producer: Aditya Dev
Video Director: Mudassar Khan
Music Label: T-Series

Saara India Lyrics in Hindi

अंखियों में कजरा डाला
कर देता घायल जी
पैरों में छन-छन करती
चांदी की पायल जी

दिल्ली का दिल है धड़के
धड़के जनाब वे
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता पंजाब वे

सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया

मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया

मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जाए सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया

साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी

साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी

लाखों दीवाने मेरे इन मस्त अदाओं के
जुल्फें ये भारी पड़ जाए काली इन घटाओं पे

हाँ बचके निकल ना पाऊं
इश्क ज़ंजीर है
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता कश्मीर वे

सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया

मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया

मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जावे सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया

साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी

साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात

Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *