LYRIC

ज़ालिम लिरिक्स इन हिंदी बादशाह और पायल देव द्वारा प्रस्तुत नवीनतम हिंदी गीत है, जिसमें नोरा फतेही हैं। बादशाह न केवल गायक हैं बल्कि गीतकार भी हैं और उन्होंने ट्रैक के लिए संगीत भी दिया है। म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज  चैनल द्वारा जारी किया गया है

Zaalim Lyrics In Hindi – Badshah

पड़ी तेरे इश्क में जबसे, ना रही किसी काम की ज़ालिम
नहीं कोई फिकर मुझको किसी अंजाम की ज़ालिम
गिनू सांसे, जपु माला, मैं बस तेरे नाम की ज़ालिम
पड़ी तेरे इश्क में जबसे, ना रही किसी काम की ज़ालिम
(Uhmm
Hey! Hey!
Uhmm)

पड़ी तेरे इश्क में जबसे (Aanh!), ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh!)
नहीं कोई फिकर मुझको (Aanh!), किसी अंजाम की ज़ालिम (Aanh!)
गिनू सांसे, जपु माला (Aanh!), मैं बस तेरे नाम की ज़ालिम (Aanh!)
पड़ी तेरे इश्क में जबसे (Aanh!), ना रही किसी काम की ज़ालिम (Uhmm) (Aanh!)

ओ री छोरी, तेरी पेरी, हाथ लगाके देखा नरम बड़ी
Hundred degrees, hundred degrees
गरम बड़ी, कर्म जली (Uhmm)
पगली ये trip ही अलग है
Mind में लगा मेरे chip ही अलग है
एक बार जो थामू तेरा हाथ तो छूटेगा नही, मेरी grip ही अलग है (Uhmm)

तू घर से बाहर जा रही है
मैं हद पार नही करना चाहता
बाकी कुछ भी करवाले तू
बस प्यार नही करना आता (Uhmm)

Aanh, aanh
Aanh, aanh

तुझको बुलाती हूं तू आए क्यों ना? (—आए क्यों ना?)
सावन है, फिर भी बादल छाए क्यों ना? (Uhmm)
दहलीज मेरी, पर तू, एक बार कदम रख दे
मुझको ना और तड़पा
आ काम खत्म कर दे

तुझे पागल बना दूंगी
नशा ऐसा चढ़ा दूंगी
जरूरत अब नही तुझको
किसी भी जान की ज़ालिम (Uhmm)

पड़ी तेरे इश्क में जबसे (Aanh!), ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh!)
नहीं कोई फिकर मुझको (Aanh!), किसी अंजाम की ज़ालिम (Aanh!)
गिनू सांसे, जपु माला (Aanh!), मैं बस तेरे नाम की ज़ालिम (Aanh!)
पड़ी तेरे इश्क में जबसे (Aanh!), ना रही किसी—

It’s your boy, Badshah (Uhmm)
Hey! ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh! Aye!)
Hey! ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh! Aye!)
Hey! ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh! Aye!)
Hey! ना रही किसी काम की ज़ालिम (Aanh! Aye!)

Zaalim Song Info:
Song: Zaalim
Singer(s): Badshah, Payal Dev
Musician(s): Badshah
Lyricist(s): Badshah
Cast: Badshah, Nora Fatehi
Label(©): T-Series


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *