LYRIC

Saanware Lyrics in hindi Akhil Sachdeva

हाँ हाँ आ आ..

हाय करती है जो तू
आँख से इशारे
आँखों आँखों में
जो प्यार से पुकारे

मुझे कहने दे
साथ तेरे रहने दे हो हो
चल बैठे चल दरिया किनारे
आ दिखाऊं तुझे प्यार के नज़ारे

मुझे कहने दे
साथ तेरे रहने दे हो हो
सुन माहिया मैं तां दिल हारेया
सुन हानिया मुझे थाम ले ज़रा

तू बन जा मेरा सांवरे
लूट जाने दे मुझे
बन जोगी तेरे प्यार में
मिट जाने दे मुझे

तू बन जा मेरा सांवरे
लूट जाने दे मुझे
बन जोगी तेरे प्यार में
मिट जाने दे मुझे हो हो

तारे सारे
तेरी आँखों में चमके
इस क़दर

चंदा तरसे
तरसे तेरी चांदनी को
रात भर

मैं भी तड़पूं
जो तेरा ना रहूँ
जग छोड़ जाऊंगा

जुदा जो तुझसे
पता है रब को
मैं तो तेरा बन जाऊंगा

सुन हीरिये
तू भी दिल हार जा
सुन हानिया
मुझे थाम ले ज़रा

तू बन जा मेरा सांवरे
लूट जाने दे मुझे
बन जोगी तेरे प्यार में
मिट जाने दे मुझे

तू बन जा मेरा सांवरे
लूट जाने दे मुझे
बन जोगी तेरे प्यार में
मिट जाने दे मुझे हो हो

मैं बन गया बन गया जोगिया
तेरा बन गया बन गया जोगिया
तू बन मेरा सांवरे
मैं बन गया तेरा जोगिया

जोगिया वे जोगिया वे जोगिया
तेरा बन गया बन गया जोगिया
तू बन मेरा सांवरे
मैं बन गया तेरा जोगिया

तू बन जा मेरा
तू बन जा मेरा सांवरे

गीतकार: Akhil Sachdeva

Saanware Song Details:
Singer: Akhil Sachdeva
Lyrics: Akhil Sachdeva
Music: Kartik Dev, Gaurav Dev
Starring: Abhishek Kumar, Mannara Chopra


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *