LYRIC
Song – Mere Sawaal Ka,Movie – Shehzada (2023),Singers – Shashwat Singh & Shalmali Kholgade,Music – Pritam,Star Cast – Kartik Aaryan, Kriti Sanon, Paresh Rawal, Manisha Koirala,Lyrics – Shloke Lal,Music Label – T-Series
गाना – Mere Sawaal Ka Lyrics
फिल्म – शहजादा (2023)
गायकार – शाश्वत सिंह और शाल्मली खोलगड़े
संगीतकार – प्रीतम
कलाकार – कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला
गीतकार – श्लोक लाल
म्यूजिक लेबल – टी-सीरीज़
Mere Sawaal Ka Lyrics In Hindi
मैं पगला गया हूं ये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
मेरे सवाल का तू ही जवाब है
मेरे सवाल का तू ही जवाब है
ये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया
खुलके जो तू परेशानी मेरी आंखें न हाथ
तेरे आने से सूरज भी शर्मा गया
मैं पगला गया हूं ये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
बेहोश होश हैं सब खामोश हैं
तेरी बातों में मैं ये खा आ गया
मेरे सवाल का यू ही जवाब है
ये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया
धुंधु खा कोई ऐसा जो
जो समझे बिना बोले बातों को
न चंदा को तोड़ के लाए वो
और चांद हो दिल उसका
पैसे भले काम कमाए वो
पर जोरो से डेली हंसी वो
ले बाहो में जब घर आए वो
मैं हुई हूं किसी की हां
वैसे हूं मैं बड़ी सीधी सीधी लड़की
पर लव लेके आटा ट्विस्ट
मिले ऐसा पगला सा
मेरे लिए जब कहु करे बारिश
ऐसा जो मील तोह
कभी जाने नहीं देंगे
बड़ी जोर से मोहब्बत हुई
बड़े जोर का तुझपे प्यार आ गया
मेरे सवाल का यू ही जवाब है
ये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया..!!
No comments yet