LYRIC

Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics in Hindi

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो

तुम को बुलाऊँ की पलके बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
जमीं को आसमां बनाऊँ
सितारोँ से सजाऊँ
अगर तुम कहो

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो

मै तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनो लाऊँ
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
मैं लाऊँ वहाँ पे के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिता बनाऊँ
अगर तुम कहो

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो

अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हे हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
के राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में तुम्हे ले के जाऊँ
अगर तुम कहो

तुम को बुलाऊँ की पलके बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
जमीं को आसमां बनाऊँ
सितारोँ से सजाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
अगर तुम कहो

Credits

Song: Main Koi Aisa Geet Gaoon
Album: Yes Boss (1997)
Singer: Alka Yagnik, Abhijeet
Musician: Jatin, Lalit
Lyricist: Javed Akhtar
Star Cast: Shahrukh Khan, Juhi Chawla, Aditya Pancholi etc.


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *