LYRIC
Kabhi Kabhi Aditi Lyrics In Hindi
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है
ऐसे में कोई कैसे अपने
आँसुओं को बहने से रोके
और कैसे कोई सोच ले
एवरीथिंगस गोंना बी ओके
कभी कभी तो लगे ज़िन्दगी
में रही ना ख़ुशी और ना मज़ा
कभी कभी तो लगे हर दिन
मुश्किल और हर पल एक सज़ा
ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराये
कैसे हस्स दे खुश होके
और कैसे कोई सोच ले
एवरीथिंगस गोंना बी ओके
सोच ज़रा जाने जा तुझको
हम कितना चाहते है
रोते है हम भी अगर
तेरी आँखों में आँसू आते है
गाना तो आता नहीं है
मगर फिर भी हम गाते है
की अदिति मान कभी कभी
सारे जहाँ में अँधेरा होता है
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है
हे अदिति हस्स दे… हस्स दे हस्स दे
हस्स दे हस्स दे… हस्स दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा… थोड़ा थोड़ा
थोड़ा थोड़ा… थोड़ा मुस्कुरा
तू खुश है तो लगे के… जहाँ में छाई है ख़ुशी
सूरज निकले बादलों से… और बातें ज़िन्दगी
सुन तो ज़रा मदहोश हवा… तुझसे कहने लगी
की अदिति वो जो बिछड़ते है
एक ना एक दिन फिर मिल जाते
अदिति, जाने तू या जाने ना
फूल फिर खिल जाते है
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है
हे अदिति हस्स दे… हस्स दे हस्स दे
हस्स दे हस्स दे… हस्स दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा… थोड़ा थोड़ा
थोड़ा थोड़ा… थोड़ा मुस्कुरा
Credits
Singer: Rashid Ali
Lyrics :Abbas Tyrewala
Music: AR Rahman
No comments yet