LYRIC

Kabhi Kabhi Aditi Lyrics In Hindi

कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है

ऐसे में कोई कैसे अपने
आँसुओं को बहने से रोके
और कैसे कोई सोच ले
एवरीथिंगस गोंना बी ओके

कभी कभी तो लगे ज़िन्दगी
में रही ना ख़ुशी और ना मज़ा
कभी कभी तो लगे हर दिन
मुश्किल और हर पल एक सज़ा

ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराये
कैसे हस्स दे खुश होके
और कैसे कोई सोच ले
एवरीथिंगस गोंना बी ओके

सोच ज़रा जाने जा तुझको
हम कितना चाहते है
रोते है हम भी अगर
तेरी आँखों में आँसू आते है
गाना तो आता नहीं है
मगर फिर भी हम गाते है

की अदिति मान कभी कभी
सारे जहाँ में अँधेरा होता है
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है

हे अदिति हस्स दे… हस्स दे हस्स दे
हस्स दे हस्स दे… हस्स दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा… थोड़ा थोड़ा
थोड़ा थोड़ा… थोड़ा मुस्कुरा

तू खुश है तो लगे के… जहाँ में छाई है ख़ुशी
सूरज निकले बादलों से… और बातें ज़िन्दगी
सुन तो ज़रा मदहोश हवा… तुझसे कहने लगी

की अदिति वो जो बिछड़ते है
एक ना एक दिन फिर मिल जाते
अदिति, जाने तू या जाने ना
फूल फिर खिल जाते है

कभी कभी अदिति ज़िन्दगी
में यूंही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़
जाए तो एक सपना लगता है

हे अदिति हस्स दे… हस्स दे हस्स दे
हस्स दे हस्स दे… हस्स दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा… थोड़ा थोड़ा
थोड़ा थोड़ा… थोड़ा मुस्कुरा

Credits

Singer: Rashid Ali
Lyrics :Abbas Tyrewala
Music: AR Rahman

 


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *