LYRIC
Jaagi Ankhon Se Lyrics In Hindi
जागी आँखों से लिरिक्स इन हिंदी
मैंने जागी आँखों से एक खाब देखा
मैंने जागी आँखों से एक खाब देखा
चाँद पे तूने मेरा नाम लिखा मेरा नाम लिखा
मैंने जागी आँखों से एक खाब देखा
देखती हूँ आईना तो मुस्कराती हूँ
होठों पे तुझे लाके तुझको गुनगुनाती हूँ
फिकी फिकी शाम भी प्यारी है लगती
दुनियाँ को भी मैंने तेरे बाद रखा
चाँद पे तूने मेरा नाम लिखा मेरा नाम लिखा
मैंने जागी आँखों से एक खाब देखा
सोचती हूँ जितना तेरी होती जाती हूँ
यादों में तुझे लाके तुझमें खोती जाती हूँ
आती जाती सांस भी पगली सी लगती
रंग प्यार का तेरे मैंने ओढ़ रखा
चाँद पे तूने मेरा नाम लिखा मेरा नाम लिखा
मैंने जागी आँखों से एक खाब देखा
Song: Jaagi Ankhon Se
Singer: Varsha Singh Dhanoa
Lyrics: Azeem Shirazi
Music: Anupama Raag
Music Label: Zee Music Company
No comments yet