LYRIC

Ek Dil Hai Song Lyrics in Hindi

मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊंगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है
एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है
मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है
एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है
मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है..

तेरे लिए सबको मैं आज दिलबर
छोड़ के आई
रस्मो के कसमो के सारे बंधन
तोड़ के आयी
देखो मैं तो देखु सोणिया को जब
पलके उठाऊँ
जिन्दगी बना के मेरी जान को मैं
साँसों में बसाऊँ

तेरे इश्क में डूबने वाला
तुझे हर पल ढूंढ़ने वाला
एक दिल है
एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है
मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

आजा तेरी सूनी सूनी मांग को
मैं तारो से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं
तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी
बाहों में आके
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है
तेरा प्यार पाके

तेरे ख्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है
एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है
मेरा दिल है
हाँ दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है
एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है
मेरा दिल है
हां दिल ही तो है
एक दिल है
मेरा दिल है
हां दिल ही तो है

Movie : Ek Rishtaa: The Bond Of Love (2001)
Singers : Alka Yagnik, Kumar Sanu
Music : Nadeem-Shravan
Lyricist : Sameer


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *