LYRIC
Aisa Main Shaitan Lyrics in Hindi
जादू है जुबान बस में करलू जान
तो काम्पे आत्मा ऐसा मुख्य शैतान
तन्तर न मन्तर न कोई अन्तर
मुझसे है बलवान ऐसा मैं शैतान
काली रातों का काला साया हू
काल मेरे बस में काली माया हूँ
मेरी इच्छा से दुनिया चलती है
मेरे बस में कठपुतली की जान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
मेरे जैसा कोई कभी ना हुआ है
मेरी शक्तियों में अभिभावकों की दुआ
ना हाय मैं मिटा था ना हाय ना हाय मैं मिटाऊंगा
मेरा तो मुकद्दर देखो मैंने ही लिखा
मैं शिकारी सब पे भारी
छेड़ोगे जो तुम जागोगे हैवान
सबके अंदर ही सोया है शैतान
कब्ज़े में शैतान ना कर पाया इंसान
इसलिए इंसान फिर बनता शैतान
काली रातों का काला साया हू
काल मेरे बस में काली माया हूँ
तुम खिलोने हो तुमसे खेलूंगा
खेल खेल में पाहुंचा दू शमशां
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
Aisa Main Shaitaan Song Credits
Song Title: Aisa Main Shaitaan
Album Shaitaan (2024)
Singer Raftaar
Lyrics Kumaar
Music Amit Trivedi Music
Label Panorama Music
No comments yet