LYRIC

Aaya Ye Jhund Hai Lyrics in Hindi

खानेकू पीनेकू
साबुन से धोनेकू
बिंदास आया ये
झुंड है
मस्ती में जीना है
लेना ना देना है
फुर्सत से आया ये
झुंड है

काटरेली है
नोटों में कायकू
चिल्लर चबाने का

लीटर में है
जिंदा तू कायकू
क्वार्टर दिखाने का

ऐसे में डर क्यूँ
लगा है कर्फ्यू
जैसे की भारत
बंद है

किस्मत के मारों का
दस में से चारों का
जलते अंगारों का
झुंड है

हम को दुनिया ने
रोज देखा है
फिर भी अनदेखा
झुंड है

हम ना जिंदा थे
हम ना मरते है
लोग कहते है
झुंड है

क्या फायदा अपुन की
जिंदा लाश पे रोने का
खत्म हुआ जो भी कमाया
अब क्या खोने का

अपुन की बस्ती
गटर में है पर
तुम्हारे दिल में
गंध है

गटर की नाली से
पब्लिक की गाली से
रस्ते पे आया ये
झुंड है

लोगों की फटगेली
बाजू में हटकेली
आया ये शेरो का
झुंड है

Aaya Ye Jhund Hai Song Details

Aaya Ye Jhund Hai Song Detail
Film/Album: Jhund
Song Name: Aaya Ye Jhund Hai
Singer: Atul Gogavale
Composer: Ajay-Atul
Lyrics by: Ajay-Atul


Added by

nvn1989

SHARE

Your email address will not be published. Required fields are marked *