LYRIC
Aaya Ye Jhund Hai Lyrics in Hindi
खानेकू पीनेकू
साबुन से धोनेकू
बिंदास आया ये
झुंड है
मस्ती में जीना है
लेना ना देना है
फुर्सत से आया ये
झुंड है
काटरेली है
नोटों में कायकू
चिल्लर चबाने का
लीटर में है
जिंदा तू कायकू
क्वार्टर दिखाने का
ऐसे में डर क्यूँ
लगा है कर्फ्यू
जैसे की भारत
बंद है
किस्मत के मारों का
दस में से चारों का
जलते अंगारों का
झुंड है
हम को दुनिया ने
रोज देखा है
फिर भी अनदेखा
झुंड है
हम ना जिंदा थे
हम ना मरते है
लोग कहते है
झुंड है
क्या फायदा अपुन की
जिंदा लाश पे रोने का
खत्म हुआ जो भी कमाया
अब क्या खोने का
अपुन की बस्ती
गटर में है पर
तुम्हारे दिल में
गंध है
गटर की नाली से
पब्लिक की गाली से
रस्ते पे आया ये
झुंड है
लोगों की फटगेली
बाजू में हटकेली
आया ये शेरो का
झुंड है
Aaya Ye Jhund Hai Song Details
Aaya Ye Jhund Hai Song Detail
Film/Album: Jhund
Song Name: Aaya Ye Jhund Hai
Singer: Atul Gogavale
Composer: Ajay-Atul
Lyrics by: Ajay-Atul
No comments yet